सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा ने परिवार नियोजन को लेकर समीक्षा की,सभी ब्लॉकों को महिला नसबंदी कैंप लगाने के दिए निर्देश

दतिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार सीएमएचओ कार्यालय में परिवार नियोजन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से DHO-2, DPM, डीसीएम, M&E, एपीएम, सभी ब्लॉक के बीएमओ, बीसीएम, BEE एवं स्टोर कीपर उपस्थित रहे।मीटिंग में अप्रैल से सितंबर तक के कार्य की ब्लॉक समीक्षा की गई। अंतरा इंजेक्शन एवं PPIUCD की कम उपलब्धि पर सीएमएचओ सर ने सभी ब्लॉक अधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। ESB-1 एवं ESB-2 में उपलब्धि कम कम होने पर सभी ब्लॉक को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। महिला नसबंदी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं ओटी को स्वच्छ रखने के लिए निर्देशित किया गया। कैंप लगाने के लिए सलाह दी

Please follow and like us:
Pin Share