कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर की दूसरी एरोपोनिक्स इकाई का सीहोर में लोकार्पण

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर में नवनिर्मित कन्या छात्रावास भवन एवं एरोपोनिक्स इकाई का लोकार्पण किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल, मध्यप्रदेष शासन एवं कुलाधिपति, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि., ग्वालियर श्री मंगुभाई पटेल सम्मिलित हुये तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, म.प्र. शासन ऐंदल सिंह कंषाना एवं विष्वविद्यालय के कुलगुरू अरविन्द कुमार शुक्ल भी उपस्थित रहे।
प्रदेश की दूसरी एरोपोनिक यूनिट सीहोर मे स्थापित की गई है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 70 लाख आई है। महाविद्यालय में स्थापित एरोपोनिक्स इकाई में एरोपोनिक्स तकनीक से आलू की पैदावार की जानी है। नियंत्रित वातावरण में बिना मिट्टी के आलू बीज का उत्पादन करने के साथ इसे देश में कई राज्यों और विदेश में भी बेचे जाने के प्रयासों को बढ़ावा दिया जावेगा। साथ ही किसानों को भी खेती की इस आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। इस तकनीक में पौधों की जड़ें मिट्टी या पानी में नहीं, बल्कि पोषक तत्वों से युक्त हवा से पोषण लेती हैं। इस तकनीक में कम पानी, कम जगह और बिना रोगों के बीज उत्पादन संभव है।

Please follow and like us:
Pin Share