अभिषेक जैन अनौरा जैन पत्रकार महासंघ( रजि) के ललितपुर जिला संयोजक बने

जयपुर। परम पूज्य आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में सांगानेर में आयोजित विशाल पत्रकार संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने साप्ताहिक अनौरा समाचार पत्र के प्रधान संपादक अभिषेक जैन ललितपुर को जिला संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया है।
राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अपने उद्बोधन में यह घोषणा की गयी घोषणा होते ही उपस्थित समस्त पत्रकारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम मुख्य संयोजक दीपक गोधा ने जिला संयोजक अनौरा जी का तिलक माला पहनाकर स्वागत किया।
आचार्य श्री ने आशीर्वाद प्रदान किया।
अभिषेक जी ने यह पद स्वीकार कर कहा कि जैन पत्रकार महासंघ के माध्यम में जैन संस्कृति व साधु सन्तों का पूर्ण संरक्षण प्रदान करेंगे, महासंघ को ललितपुर जिले में आगे बढ़ाकर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share