मुरैना/पोरसा (मनोज जैन नायक) दिगम्बर जैन साधुओं का पोरसा नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । युगल मुनिराजों को भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश कराया गया ।
दिगम्बर जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर एवं आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज का गुरुवार को प्रातःकालीन बेला में भव्य मंगल आगमन हुआ । पोरसा के बंधु मुरैना से ही पूज्य मुनिराजों का बिहार करा रहे है । साधर्मी बंधुओं ने नगर की सीमा पर पहुंचकर पूज्य युगल मुनिराजों का पाद प्रक्षालन किया, उनकी आरती उतारी, उनके श्री चरणों में श्रीफल समर्पित कर उनकी अगवानी की । नगर सीमा से युगल मुनिराजों को भव्य शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण कराते हुए मंदिर जी ले जाया गया । शोभा यात्रा में बैंड बाजों की मधुर धुन एवं जैन भजनों पर भक्ति पूर्ण नृत्य करते हुए श्रद्धालु अपनी खुशी को जाहिर कर रहे थे । विभिन्न स्थानों पर युगल मुनिराजों का पाद प्रक्षालन एवं आरती कर अगवानी की गई । नगरवासी दिगम्बर साधुओं को देखकर उनके त्याग और संयम की अनुमोदना कर रहे थे । नगर प्रवेश के अवसर पर मुरैना, अंबाह एवं अन्य नगरों के बंधुओं ने भी सहभागिता प्रदान की ।
भव्य शोभायात्रा जिनालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई । धर्म सभा को संबोधित करते हुए युगल मुनिराजों ने कहा कि साधु संतों का समागम एवं सान्निध्य पुण्य कर्म के उदय से ही प्राप्त होता है । जब भी आपको गुरुओं का सान्निध्य अथवा उनकी सेवा करने का अवसर मिले तो उसे चूकना नहीं चाहिए । साधु संत तो चलते फिरते रहते हैं, आज आपको सान्निध्य मिला है फिर न जाने कब मिलेगा । दिगम्बर साधुओं के दर्शन मात्र से सातिशय पुण्य का अर्जन होता है ।
धर्मसभा से पूर्व चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन का सौभाग्य मुरैना एवं अन्य स्थानों से पधारे हुए श्रावकश्रेष्ठि राजेंद्र भंडारी (अध्यक्ष टिकटोली), राजकुमार जैन राजू, बृजेश जैन दादा, राकेश जैन, सोनू जैन ज्ञानतीर्थ, सुनील जैन मुरैना, अशोक जैन छतरपुर को प्राप्त हुआ।
ज्ञातव्य हो कि युगल मुनिराजों ने मुरैना में चातुर्मास किया था । चातुर्मास निष्ठापन के पश्चात 27 अक्टूबर को मुरैना से पोरसा के लिए मंगल पद बिहार किया और दिमनी, अंबाह होते हुए पोरसा नगर में प्रवेश किया । नगर में युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में पुण्यार्जक परिवार श्रावकश्रेष्ठि पवन जैन सिद्धार्थ जैन के सौजन्य से श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का 06 नवंबर तक चलने वाला आठ दिवसीय आयोजन सम्पन्न होगा ।
मंदिर कमेटी एवं विधान पुण्यार्जक परिवार ने अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, बड़ा मंदिर मुरैना के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन राजू, पिच्छिका प्राप्तकर्ता बृजेश जैन दादा, राकेश जैन, सोनू जैन ज्ञानतीर्थ, सुनील जैन, दीक्षा जैन, अनुश्री जैन, मीना जैन मुरैना, अशोक जैन छतरपुर एवं अन्य अतिथियों का बहुमान किया ।
निर्यापक श्रमण मुनिश्री विलोकसागर का पोरसा में हुआ मंगल प्रवेश

