बानमोर बिजली कंपनी के एई अतुल रस्तोगी के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा विद्युत चोरी तथा बकाया राशि वालों पर शिकंजा कसा और विद्युत चोरी के तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर 25 लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए तथा वही मौके पर 4 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई । विदित हुआ है कि कस्बे के फूल गंज गंगाराम का पुरा आदर्श कॉलोनी तथा सदर बाजार में बिजली कंपनी की चेकिंग पार्टी द्वारा बकाया राशि वालों के 25 कनेक्शन काटे गए तथा बिजली की चोरी कर रहे तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 132 का मामला दर्ज कर प्रकरण बनाए गए। तथा बकाया राशि वालों से ₹400000 की राजस्व वसूली की गई । कंपनी की इस कार्यवाही में इस में जेई संजीव कुलश्रेष्ठ तथा केशव सिंह बघेल शुगर सिंह सोनू कुशवाह हरिशंकर पांडे लाल कुशवाहा रविंद्र तोमर आदि कर्मचारियों की भूमिका रही।
विद्युत चोरी के तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर 25 लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए

