मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ जयपुर केजैन तीर्थ क्षेत्रों की वंदना की ।
जैन मंच शकरपुर के सान्निध्य में श्रद्धालुओं की एक बस शनिवार को जयपुर रवाना हुई । जयपुर में तीर्थक्षेत्र सांगानेर, पदमपुरा एवं चुलगिरी की वंदना कर सातिशय पुण्य का अर्जन किया ।
जैन मंच परिवार के अध्यक्ष अंकित जैन (मुरैना वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जयपुर में जैन समाज के उपासना स्थल सांगानेर में सभी लोगों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ श्री जिनेन्द्र प्रभु के अभिषेक और शांतिधारा की । तत्पश्चात सामूहिक रूप में अष्टदृव्य से श्रीजी का पूजन किया । अतिशय क्षेत्र चुलगिरी एवं पदमपुरा में सभी यात्रियों ने वंदना के पश्चात सामूहिक आरती की ।
सभी जिनालयों की अदभुद छटा को देखकर सभी लोग इतने आनंदित हुए कि भक्ति के साथ भगवान के जयकारों के साथ नृत्य करने लगे । यात्रा के दौरान बस में भी सभी ने भजन गायन करते हुए नृत्य किए ।
जैन मंच की ओर से सभी के आवास की व्यवस्था एवं मोहित जैन चीकू एवं धर्मेंद्र जैन धम्मो की ओर से सभी के भोजनादि की व्यवस्था की गई थी
श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से की जयपुर की तीर्थ वंदना

