मानवता परिवार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी पूजा ओझा जी को व्हील चेयर भेंट की गई

भाई दूज के अवसर पर सेवा और संवेदना का सुंदर संगम, आज मानवता परिवार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी पूजा ओझा जी को व्हील चेयर भेंट की गई।

भाई दूज के इस पावन अवसर पर यह पहल सेवा, स्नेह और संवेदना का प्रतीक बनी।
आपको बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व पूजा ओझा जी के भाई का भी एक्सीडेंट हो गया था, जिससे वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं।
ऐसे कठिन समय में पूजा ओझा जी ने अपने संघर्षों के साथ-साथ अपने भाई की सभी जिम्मेदारियाँ पूरी निष्ठा और प्रेम से निभाई हैं।

मानवता परिवार ने उनके इस अदम्य साहस और प्रेम को नमन करते हुए व्हील चेयर भेंट की —
जो सिर्फ एक उपहार नहीं, बल्कि एक सम्मान है उस बहन के अटूट हौसले का,
जो अपने भाई की सच्ची शक्ति और प्रेरणा है।

इस अवसर पर श्रीमती रानू ठाकुर, शिवांशु किरार, श्रीमती प्रिया शर्मा, बबलू सिंधी, रोमा शर्मा एवं दीपक चावला उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share