जैन राजनीतिक चेतना मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन नवंबर माह में
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैन राजनीतिक चेतना मंच का बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय अधिवेशन 22-23 नवम्बर 2025 , शनिवार, रविवार को राजस्थान के अतिशय क्षेत्र “चांदखेड़ी ” झालावाड़ मे आयोजित किया जा रहा हे ।मंच के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला ने मंच के सभी प्रदेशों के सदस्यों से अनुरोध है कि जैन राजनीतिक चेतना मंच को गतिशील बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण आयोजन हे। जिसमें आप सभी सदस्यों की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण है। ददू ने कहा कि
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी शीघ्र आपको प्रेषित की जायेगी। आप सभी सदस्यों, प्रान्तीय पदाधिकारियों व राष्ट्रीय पदाधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अपने लिए इन तिथियों को आरक्षित कर अपनी पहुंचने की योजना निर्धारित करें।
जैन राजनीतिक चेतना मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन नवंबर माह में
