बल्देव प्रसाद मिष्ठान भंडार मे 90 वर्षाें से प्रसिद्ध है सोन पपड़ी- विश्वास यादव

इटावा- दीपावली के त्योहार पर मिठाई का सबसे अधिक महत्व है। बड़े ही धूमधाम से दीपावली त्योहार अपने आप में एक अलग ही महत्व रखता है इस समय सबसे अधिक भीड़ बल्देव चौराहा, तहसील दौराहा, नगर पालिका चौराहा, राजागंज चौराहा, बजाजा लाइन आदि स्थानों पर देखने को मिल रही है। बल्देव प्रसाद मिष्ठान भंडार के प्रो. नरेश चंद्र यादव के बेटे विश्वास यादव ने वार्तालाप में बताया कि हमारे यहां की सबसे स्पेशल 90 वर्षों से सोम पपड़ी प्रसिद्ध है। नेता जी मुलायम सिंह यादव सोन पपड़ी को संसद तक लेकर गए और लोगों को खिलाई। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने प्रतिष्ठान पर आकर सोन पपड़ी का लुत्फ उठाया है। दीपावली पर मथुरा, फिरोजाबाद व टंडूला के कारीगरों द्वारा मिठाईयों को तैयार किया जा रहा हैै। यहां पर काजू कतली, आम की मिठाई, ड्राईफूड लड्डू, बादाम कलश व शुगर फ्री मिठाईंया आदि भी उपलब्ध है। हमारे यहां शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाईयां मिलती है। इनकी दुकान पर भीड़ भी काफी देखने को मिल रही है। आज कल के दौर में मिठाई के द्वारा दीपावली का त्योहार बहुत ही खुशी के साथ मिठाई खिलाकर एवं एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते है। जाम को लेकर विश्वास यादव ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि पुलिस तैनात हो व नो एंट्री लगाई जाए।

Please follow and like us:
Pin Share