केसरी मार्बल्स के तीसरे शोरूम का सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया उद्घाटन

इटावा-शहर के प्रसिद्ध टाइल्स विक्रेता केसरी मार्बल्स एण्ड ग्रेनाइट ने इटावा के निवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए अपने तीसरे भव्य शोरूम का शुभारंभ किया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सरिता भदौरिया उपस्थित रहीं,जिन्होंने फीता काटकर शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया।​शोरूम पहुँचने पर मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया का केसरी परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।दिपिन्ति गुप्ता ने विधायक भदौरिया को माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
​विधायक सरिता भदौरिया ने नए शोरूम में उपलब्ध टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट के विभिन्न डिज़ाइनों और उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों का बारीकी से अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने शोरूम के संचालक चंद्र किशोर गुप्ता के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की।​विधायक भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि “चंद्र किशोर गुप्ता जी का नाम पूरे जनपद में विख्यात है।केसरी परिवार हमारे जनपद का एक प्रसिद्ध परिवार है,जिसने शहर में अपने तीसरे शोरूम का शुभारंभ किया है। इनके शोरूम पर बहुत सुंदर और बेहतरीन आइटम उपलब्ध कराए जाते हैं।”​उन्होंने केसरी मार्बल परिवार को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है।​इस अवसर पर रुचि बाजपेई, अविनाश कुमार,शेखर कुमार, श्रद्धा गुप्ता,सीताराम,जमील सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक और व्यवसायी मौजूद रहे।केसरी मार्बल्स एण्ड ग्रेनाइट का यह नया शोरूम अब इटावा शहर के लोगों को टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट के लिए एक व्यापक और विश्वसनीय विकल्प प्रदान करेगा।

Please follow and like us:
Pin Share