हाईवे पर छात्राओं को बस ने मारी टक्कर, कीचड़ और फिसलन बनी हादसे की वजह

जसवंतनगर(इटावा)- बुधवार को डुढ़हा के सामने हाईवे पर कॉलेज जा रही छात्राओं को एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे छात्राएं घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार शाक्य ने बताया कि हाईवे किनारे बने मौरंग और बालू के अवैध धुलाई सेंटरों से गंदा पानी और मिट्टी लगातार सड़क पर बह रही है। इससे हाईवे पर कीचड़ जमा होकर सड़क अत्यंत फिसलन भरी हो गई है।उन्होंने कहा कि फिसलन के कारण छात्राएं साइकिल से किनारे नहीं चल पा रहीं थीं और उन्हें सड़क के बीच वाले हिस्से से गुजरना पड़ा। तभी पीछे से आई बस ने टक्कर मार दी और मौके से आगे निकल गई।श्री शाक्य ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से अवैध धुलाई सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने व जल निकासी मार्ग सुधारने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

Please follow and like us:
Pin Share