दतिया सिविल लाइन पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी 17 पेटी अवैध शराब,55 हजार से अधिक कीमत की शराब जप्त

दतिया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी आकांक्षा जैन के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 13 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर एडवांस कॉलेज के पास छोटू कुशवाह के मकान पर दबिश दी गई, जहां कमरे में भूसे के पास भारी मात्रा में अवैध शराब रखी मिली। पुलिस ने मौके से देशी मदिरा प्लेन 7 पेटी (340 क्वार्टर), मसाला लाल 1 पेटी (48 क्वार्टर), अंग्रेजी शराब किंगफिशर 3 पेटी (72 कैन) एवं ब्लैकफोर्ड 6 पेटी (142 कैन) कुल 17 पेटियां, लगभग 176 वल्क लीटर शराब जप्त की। जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹55,100 आंकी गई है।
मकान स्वामी छोटू कुशवाह द्वारा अवैध रूप से शराब का भंडारण किया जाना पाया गया, जिसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील बनोरिया सहित उपनिरीक्षक नीरज कुमार, निशा मावई, एएसआई सियाराम शाक्य व पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Please follow and like us:
Pin Share