पल्स पोलियो अभियान का ज्वाइंट डायरेक्टर एवं सीएमएचओ ने किया शुभारंभ

ग्वालियर – दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सभी शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मुख्य कार्यक्रम थाटीपुर डिस्पेंसरी में ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ग्वालियर संभाग डॉ.बी.एस.सेतया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव,राज्य कार्यक्रम अधिकारी यूएनडीपी डॉ कपिल जादौन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राम कुमार गुप्ता, डब्ल्यू.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डॉ.एम.एस. राजावत , संस्था प्रभारी डॉ स्वेच्छा दंडौतिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ) के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ग्वालियर संभाग डॉ बी.एस. सेतया एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कपिल जादौन के द्वारा थाटीपुर डिस्पेंसरी की कोल्ड चैन का निरीक्षण कर उपस्थित स्टाफ से डीप फ्रीजर के डीप फ्रास्ट की प्रक्रिया एवं टेम्परेचर के बारे में जानकारी ली गई साथ ही उन्होंने अभियान के दौरान वितरित की गई वैक्सीन एवं बूथ की भी जानकारी ली। वहीं जिला अस्पताल मुरार में पूर्व विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल के द्वारा पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.आर.के. शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रामकुमार गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक डॉ.राजेश बिरथरिया उपस्थित रहे एवं सिविल अस्पताल हजीरा में पार्षद श्रीमती अनीता रत्नाकर व संस्था प्रभारी डॉ प्रशांत नायक के द्वारा पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया।
जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया ने बताया कि आज 12.10.2025 को जो बच्चे किसी कारणवश पोलियो की खुराक नहीं पी पाये उन्हें टीमें दिनांक 13 एवं 14.10.2025 को घर -घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायेंगे ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा पिये रह न पाये

Please follow and like us:
Pin Share