पुलिस ने अवैध आतिशबाजी पटाखों सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इटावा- दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध आतिशबाजी/पटाखों के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया कब्जे से अनुमानित कीमत लगभग 1,15,000/- रू0 की आतिशवाजी/पटाखे बरामद किये गये।सुरक्षित, सौम्य एवं दुर्घटनारहित दीपावली सम्पन्न कराने की शासन की मंशानुरुप एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध रुप से पटाखा निर्माण, भंडारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम मे थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त विमल उर्फ बन्टी पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता अवैध आतिशबाजी/पटाखों के साथ में अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये सहित कस्बा ऊसराहार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से नाम पता पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं व मेरा साथी ने आतिशवाजी/पटाखा का भंडारण किया था जिसको बेचकर लाभ कमाना चाहते थे । पुलिस टीम थानाध्यक्ष ऊसराहार बलराज सिंह भाटी, उपनिरीक्षक तरूण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक हाकिम सिंह, कांस्टेबल महबूब खान टीम द्वारा कार्यवाही की गई

Please follow and like us:
Pin Share