शहर में महिलाओं के लिए पहली बार क्वीन ऑफ लाइट का होगा आयोजन

इटावा-शहर में पहली बार महिलाओं के लिए दिवाली के अवसर पर क्वीन आफ लाइट यानी रोशनी की रानी का आयोजन किया जा रहा है। शास्त्री चौराहा स्थित स्काई डेक रेस्टोरेंट में 12 अक्टूबर को शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। यह ऐसा आयोजन है जो इटावा में पहले कभी नहीं हुआ। यह जानकारी कार्यक्रम की आयोजक दीपिंती गुप्ता ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिलाएं एक एआई क्विज होस्ट के साथ दिवाली थीम वाले गेम खेलेंगी।विजेता को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।इसके अलावा डांस,म्यूजिक और गेम्स,हर उम्र की महिलाओं के लिए मनोरंजन, मस्ती और उत्साह भरी गतिविधियां होंगी।विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें महिला उद्यमियों को अपना हुनर दिखाने और बिक्री का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम में महिलाओं का प्रवेश शुल्क 999 रुपये,तीन से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए 199 रुपये, 14 वर्ष से ऊपर के लिए 799 रुपये है।तीन वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क है,इन्हें देखने के लिए अलग से किड्स जोन बनाया जाएगा।रजिस्ट्रेशन के लिए मो.8077208994 पर संपर्क करें।

Please follow and like us:
Pin Share