कैट का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से विक्की जुनेजा एण्ड पार्टी प्रस्तुत करेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर की पदाधिकारी एव वर्किंग फोर्स की बैठक गत दिवस कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने की । बैठक में कैट के कोर सदस्यों को बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया जिस पर निर्णय हुआ कि अभी जो प्रस्ताव कोर सदस्य के लिये आ रहे हैं उन पर विचार कर सदस्यों को कोर ग्रुप में शामिल किया जायेगा। इसके संबंध्समें निर्णय आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित बैठक में लिया जायेगा। जो भी सदस्यों के नामों के प्रस्ताव आयेंगे उन पर विचार कर 24 अक्टूबर को पदाधिकारी एवं वर्किंग कमेटी निर्णय करेंगी।
कैट के महामंत्री विवेक जैन एवं कोषाध्यक्ष मयूर गर्ग ने बताया कि इस वर्ष जीएसटी में हुये बदलाव से बाजार में अच्छे व्यापार की संभावनाए है और कैट इसको सेलीविरेट करने के लिये अपने सभी सदस्यों को लेकर दीपावली समारोह एवं अन्नकूट का आयोजन करेगा। 26 अक्टूबर रविवार को सांय 6.00 बजे इसका आयोजन होगा और यह कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जोयगा। जीएसटी में छूट के बाद पूरे शहर में खरीददारी अच्छे स्तर पर हो रही है और हम स्थानीय दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रचार प्रसार अभियान चलायेंगे। ताकि दीपावाली का त्योहार अपने सारे कीर्तिमान तोड कर एक नया कीर्तिमान बना सके और इस दीपावली मिलन समारोह के उत्सव में नई दिल्ली की विक्की जुनेजा एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कैट के सभी 1700 से अधिक सदस्यो को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिये उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, समीर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्याम शर्मा को कार्यक्रम संयोजक एवं कृष्णमुरारी शर्मा, ललित नागपाल, संजय नीखरा, आनन्द शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है।
कैट पदाधिकारियों ने सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। बैठक में कैट मुरैना के जिला अध्यक्षच् संजय अग्रवाल (सन्जू), कविता जैन, मुकेश जैन, नीरज चौरसिया, सचिन राजपूत, अंशुल गुप्ता, हरिओम चौरसिया, अशोक अ्रग्रवाल, दिनेश बंसल, डॉ.सौरभ खण्डेलवाल, राकेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share