मिशन वात्सल्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिण्ड 08 अक्टूबर 2025/कलेक्टर भिण्ड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में मिशन वात्सल्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, आउटरीच कार्यकर्ता दीपेंद्र शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनुजकांत उदैनिया, पॉक्सो सपोर्ट पर्सन राहुल राजपूत, विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्य समिति के सदस्य एवं अन्य स्टाफ सहित विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे।
कार्यशाला में किशोर न्याय अधिनियम के तहत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया की बचपन में हम लकड़ी की पेंसिल से लिखते हैं और बड़े होकर पेन से लिखने लगते हैं इसका तात्पर्य है कि बचपन की गलतियों को रबर से मिटाकर सुधारा जा सकता है किंतु वयस्क अवस्था में की गई गलती अर्थात पेन की लिखावट को सुधारना अथवा मिटाना संभव नहीं है।
इसी क्रम में स्पष्ट किया गया कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत देखने की एवं संरक्षण की जरूरत बालक एवं विधि विरोधी बालकों को संरक्षण पुनर्वास की व्यवस्था की गई है। हर वह व्यक्ति जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की है बालक समझा जाएगा और कई बार विभिन्न सामाजिक परिस्थितियों, गलत संगत एवं अन्य कई कारणों से बालकों से कई ऐसे काम हो जाते हैं जो विधि अनुरूप सही नहीं हैं जिन्हें विधि का उल्लंघन माना जाता है, ऐसे बालकों को सुधारने का प्रयास किया जाता है और ऐसे बालकों को सुधारने हेतु शासकीय बाल संप्रेषण ग्रह, विशेष ग्रह और सुरक्षित स्थान संचालित हैं।
इसी प्रकार से देखरेख और संरक्षण की जरूरतमंद बालकों हेतु उनकी आयु अनुसार शिशु ग्रह, बालग्रह संचालित हैं जहां पर उनके संरक्षण, सुरक्षा, शिक्षण और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है संस्थागत संरक्षण के अलावा अधिनियम में गैर संस्थागत संरक्षण की भी व्यवस्था है, जिसके अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना और दत्तकग्रहण और आफ्टर केयर की कार्यवाही की जाती है। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया कि बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना अपराध अथवा किसी भी प्रकार की सलाह मशवरा के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं, साइबर अपराधों की सूचना 1930 पर दी जा सकती है। कार्यक्रम में सभी छात्रों को प्रशिक्षण किट और कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share