महिलाओं की वित्‍तीय साक्षरता और उनकी आर्थिक समृद्धि शिविर का हुआ आयोजन

भिण्ड 08 अक्टूबर 2025/आज भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल द्वारा महिलाओं की वित्‍तीय साक्षरता और उनकी आर्थिक समृद्धि शिविर का आयोजन आईटीआई कैम्‍पस जिला भिण्‍ड में किया गया, जिसमें मुख्‍य अतिथि श्री विशाल सिंह यादव सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, श्री विनय कुमार मोरे प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, श्री सुवीन कुमार सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्‍टेट बैंक, सुश्री आरती परमार डीआरएम सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय ग्‍वालियर, श्री जितेन्‍द्र कुमार एल.डी.एम. भिण्‍ड, श्री मो. मुबारक अली मुख्‍य प्रबंधक भारतीय स्‍टेट बैंक मुख्‍य शाखा भिण्‍ड तथा सी.एफ.एल का समस्‍त स्‍टाफ एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की टीम, शासकीय कन्‍या महाविद्यालय भिण्‍ड की छात्राऐं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं

Please follow and like us:
Pin Share