भाजपा सरकार में असुरक्षित महसूस कर रही है जनता- प्रशांत तिवारी

इटावा- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शासनकाल में दलित और वंचित समाज पर अत्याचार बढे हैं जिसके चलते लोगों में असुरक्षा का भाव जगा है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों रायबरेली में एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को पीट-पीटकर मार डाला गया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बदहाल होती चली जा रही है । मुख्य रूप से दलितों और वंचितों के साथ अन्याय किया जा रहा और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों में असुरक्षा का भाव आ रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है और सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। कानून व्यवस्था के नाम पर भी यूपी की भाजपा सरकार नाकाम साबित हो रही है।

Please follow and like us:
Pin Share