सरस्वती उ.मा. विद्यालय परिसर अड़ोखर में युवा संगम (रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार) मेला का हुआ आयोजन

भिण्ड 30 सितम्बर 2025/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन भिण्ड एवं जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड आई.टी.आई भिण्ड तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के द्वारा युवा संगम रोजगार मेला अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार मेला का आयोजन सरस्वती उ.मा. विद्यालय परिसर अड़ोखर तहसील मेहगाँव में किया गया।
युवा संगम (रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार) मेला का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
युवा संगम मेला में प्रादेशिक सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान डॉ शिरोमणि दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।
युवा संगम रोजगार मेला में 450 युवाओं ने पंजीयन कराया। मेले में भाग लेने वाली 24 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा युवाओं का साक्षात्कार किया गया, जिसमें 228 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया

Please follow and like us:
Pin Share