मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करें

ग्वालियर 29 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित तिथियों पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखंडों में सामूहिक विवाह समारोह के लिये पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना के अंतर्गत कन्या तथा कन्या के अभिभावक, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के साथ ही बीपीएल पोर्टल पर सत्यापन भी अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में विभागीय अधिकारियों को उक्त संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि नगर निगम ग्वालियर के साथ-साथ सभी नगरीय निकायों में भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिये पंजीयन की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके, इसके लिये जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं को जानकारी देने के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सभा में अधिक से अधिक ग्रामीण भागीदारी करें यह भ्ज्ञी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने भावांतर योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि प्रदेश भर में योजना के तहत 15 अक्टूबर से किसानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा। योजना का लाभ लेने के लिये संबंधित किसान पंजीकृत हों, इसके लिये भी कृषि विभाग विशेष प्रयास करे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों से कहा है कि दर्ज प्रकरणों का निराकरण समय रहते संतुष्टिपूर्वक हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि दुग्ध उत्पादन के लक्ष्य को दोगुना करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत राजस्व अधिकारियों के माध्यम से जिले में दिए जा रहे प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही सभी अनुविभागीय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर अभियान के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे।
अभियान के तहत 10 से अधिक पशु पालने वाले पालकों से संपर्क कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही पशुपालन के माध्यम से अधिक से अधिक आय किस प्रकार से अर्जित की जा सकती है, इसके बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन होगा

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर से शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन होगा। आयोजन के तहत प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान भी किया जायेगा।

Please follow and like us:
Pin Share