थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली।थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाइस ख्वाजा तिराहे से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से 7 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 1,00,000/- रु0), 58,000/- रुपये, 02 मोबाइल, 12 अंगूठी (सफेद धातु), 1 चैन(सफेद धातु) बरामद किया गया।जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षण दिनेश प्रकाश शर्मा की सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी यशंवत सिंह पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 3 व्यक्तियों को बाइस ख्वाजा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम थाना कोतवाली निरीक्षण निरीक्षण यशवंत सिंह प्रभारी, उपनिरीक्षक राजेश कुमार उपनिरीक्षक कृपाल सिंह आदि टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

Please follow and like us:
Pin Share