जॉर्डन के राजदूत ने किया कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण

ग्वालियर, 28 सितम्बर 2025। जॉर्डन के राजदूत श्री यूसुफ अब्देलघानी ने आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का भ्रमण किया और माननीय कुलपति प्रो. अरविंद शुक्ला से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। जॉर्डन के राजदूत सुबह साढ़े 11 बजे विश्वविद्यालय पहुँचे और डेढ़ घंटे दोपहर1 बजे तक परिसर में रुके तथा वहाँ चल रहे नवाचारों के बारे में सुक्ष्मता से जानकारी ली

राजदूत ने विश्वविद्यालय में नव निर्मित आलू एरोपोनिक यूनिट, बायोटेक्नोलॉजी सेंटर, आईएफएस मॉडल के तालाब और अन्य शोध इकाइयों का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से प्रभावित होकर उन्होंने भविष्य में पुनः आने की इच्छा भी व्यक्त की।

भेंटवार्ता के दौरान राजदूत और कुलपति प्रो. शुक्ला के बीच मिलेट्स अनुसंधान, जैविक खाद, फॉस्फेटिक फर्टीलाइजर, ऑर्गेनिक फूड और ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। राजदूत ने विश्वविद्यालय के शोध कार्यों की जानकारी ली और शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में भारत-जॉर्डन के बीच सहयोग और अनुबंध की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

इसके अतिरिक्त, यह भी चर्चा हुई कि भविष्य में जॉर्डन के विद्यार्थी कृषि शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय आकर मिलेट्स उत्पादन, जैविक खाद के उपयोग, फसलों पर हो रहे शोध कार्य और नवीन तकनीकों से लाभान्वित हो सकेंगे।

भ्रमण के दौरान राजदूत ने ई-व्हीकल से पूरे परिसर का अवलोकन किया। माननीय कुलपति प्रो. शुक्ला ने उन्हें विश्वविद्यालय की विशेष उपलब्धि “कुसुम जल” पिलाया और उसकी उपयोगिता बताई। साथ ही उन्हें कुसुम फूल की पंखुड़ियों का पैकेट स्मृति-के रुप में भेंट किया।

Please follow and like us:
Pin Share