दतिया131 मरीजों की निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच, दतिया में स्वास्थ्य शिविर सफल

फैटी लिवर और आधुनिक जीवनशैली संबंधी बीमारियों की रोकथाम के लिए डॉ हेमंत जैन ने दिया परामर्श, समाजसेवियों का रहा सहयोग

विद्या विहार कॉलोनी, चेतनपुरी आश्रम हनुमान गढ़ी के पास स्थित डॉ. हेमंत जैन क्लिनिक में रविवार, 28 सितंबर 2025 को निःशुल्क परामर्श एवं फाइब्रोस्कैन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 131 मरीजों के लिवर की फाइब्रोस्कैन जांच की गई और सभी को उचित चिकित्सकीय सलाह दी गई
शिविर में जागरूकता और स्वास्थ्य लाभ
आयोजकों ने बताया कि बदलती जीवनशैली के कारण लोगों में फैटी लिवर की समस्या बढ़ रही है। समय पर जांच और सलाह से इस बीमारी से बचा जा सकता है। फाइब्रोस्कैन जांच के माध्यम से मिनटों में लीवर की दशा का सही आकलन हुआ, जिससे मरीजों को उचित जीवनशैली और दवा संबंधी मार्गदर्शन मिला|

समाजसेवियों का सराहनीय योगदान
शिविर को सफल बनाने में स्थानीय युवा समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों — धीरज ढींगरा, अनिल शाक्य, मयंक पुरोहित, कौशल पाठक, सोनू और नरेंद्र कुशवाह, अभिषेक दुबे एवं विनोद राइकवार — का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सभी ने व्यवस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई और मरीजों को सुविधा प्रदान करने में अहम भूमिका अदा की

स्वास्थ्य शिविर बना अनुकरणीय उदाहरण
आयोजकों ने आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करने की योजना जताई और नागरिकों से अपील की कि वे स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाते रहें। डॉ. हेमंत जैन ने कहा कि समय पर जांच से कई पेट, लिवर और हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव संभव है। शिविर में मिली सफलता ने दतिया में स्वास्थ्य जागरूकता के नए आयाम स्थापित किए हैं|
संपर्क एवं स्थान
डॉ. हेमंत जैन क्लिनिक, विद्या विहार कॉलोनी, चेतनपुरी, आश्रम हनुमान गढ़ी के पास, दतिया (म.प्र.) रोजाना मरीजों को परामर्श एवं विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है

Please follow and like us:
Pin Share