ग्वालियर – क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर के प्राचार्य डॉ.पी के. जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिसेफ के सहयोग से क्षेत्रीय किशोरावस्था मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन होटल क्लार्क इन ग्वालियर में 28 सितम्बर 2025 को किया गया , कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. सी.पी. बंसल, डॉ. अजय गोड तथा डॉ. प्रशांत कुमार हेल्थ स्पेशलिस्ट यूनीसेफ मध्यप्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
डॉ. प्रशांत कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि देश एवं प्रदेश में किशोरावस्था की आयु में मानसिक स्वास्थ्य के प्रकरण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है आंकड़ों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ.पी.के. जैन ने कार्यशाला के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है जिसके समाधान एवं उपचार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है, डॉ.सी.पी. बसल ने किशोरो में सुसाईड के प्रारंभिक लक्षणों को पहचानकर शीघ्र उपचार एवं परामर्श लिया जाना आवश्यक है।
डॉ.अजय गोड विभागाध्यक्ष बाल एवं शिशु रोग विभाग जीआरएमसी ग्वालियर द्वारा किशोरी को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने के सुझाव दिये तथा डॉ. सुहास धौडे ने कहा कि आधुनिक युग में बढ़ते स्कीन टाईम भी मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है जिसे कम करने की आवश्यकता है, डॉ. अशोक बागा ने किशोरावस्था में गुस्से पर काबू करने के सुझाव दिये ।
कार्यक्रम में डॉ. सौरभ सक्सेना, डॉ. रश्मी गुप्ता, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. प्रकाशवीर आर्य, डॉ.सुनीता प्रसाद डॉ. स्नेहा गडकर , डॉ. प्रतिभा धीर ,श्रीमती ज्योति डॉ. विनोद सक्सेना वरिष्ठ चिकित्सक भिण्ड ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में युनिसेफ रीजनल हेल्थ कोऑर्डिनेटर श्री शिवदत्त पाराशर, डिवीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ.शाहिद इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक, जिला चिकित्सा मुरार, सिविल हॉस्पीटल हजीरा एवं मानसिक आरोग्यशाला के चिकित्सक, आई.टी. एम. युनिवसिटी के प्रोफेसर एवं छात्र तथा आयोजक प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर के संकाय सदस्य डॉ. सरिता सिंघल, डॉ.शिरीष सिंघल, डॉ. ब्रजेश शर्मा, श्री मनोज आर्य एवं स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यशाला का संचालन डॉ. ब्रजेश शर्मा द्वारा किया।