साजिद अली ने किया वरिष्ठ समाजसेवी राजू गुप्ता का किया स्वागत

इटावा- शहर के मोहल्ला शाहगदाली में विशेष आयोजन में समाजसेवी साजिद अली राईन अशरफी ने वरिष्ठ समाजसेवी राजू गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान दोनों समाजसेवियों के बीच समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने, युवाओं को सही दिशा देने और जरूरतमंदों की मदद को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
राजू गुप्ता ने कहा कि समाज की तरक्की आपसी सहयोग और पारस्परिक विश्वास से ही संभव है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं साजिद अली राईन अशरफी ने भी सामाजिक एकता को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने इस मुलाकात को और खास बना दिया। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम को समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और सहयोग की मिसाल बताया। लोगों का कहना था कि ऐसे आयोजनों से न केवल समाज के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं बल्कि जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान की राह भी निकलती है। इस अवसर पर नूर हसन राईन, इमरान चिश्ती, रिहान राईन, सुभान खान, इंतखाब आलम अशरफी, राशिद अली अशरफी, आसिफ राईन, आसिफ मेव, हाजी गुड्डू मंसूरी, सोनू यादव लालपुरा, आरिफ मेव, कुंवर हसमत अली राजा, फुरकान खान, सलमान चिश्ती, सीमा बेगम तथा सरवर अली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share