इटावा-केंद्रीय कारागार का मा. जिला न्यायाधीश रजत जैन, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।इस दौरान तीनों अधिकारियों ने कैदियों की बैरकों का भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भोजनालय का भी निरीक्षण किया तथा कैदियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, औषधियों एवं इलाज की सुविधाओं की भी बारीकी से समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने कैदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और जेल प्रशासन को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैदियों के साथ मानवाधिकारों के अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य, भोजन और सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित कारागार प्रशासन, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर ऐसे निरीक्षण से व्यवस्थाओं में पारदर्शिता आती है और सुधार की संभावनाएं मजबूत होती हैं।
केंद्रीय कारागार का मा. जिला न्यायाधीश,डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
