इटावा-महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज इटावा की कक्षा 11 बी की छात्रा कु.ज्वाला ने एक दिन का जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा का कार्यभार संभाला जिला विद्यालय निरीक्षक छात्रा कु.ज्वाला ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यालय स्टाफ से परिचय प्राप्त कर पेंडिंग कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर डीआईओ एस अतुल कुमार सिंह,कोषाधिकारी अंजू सिंह,प्रवक्ता अनीता यादव व सीमा यादव सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।इसी क्रम में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज इटावा की कक्षा 10 की छात्रा सौम्या तिवारी प्रधानाचार्या बनीं।उन्होंने सभी शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था तथा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी पर विचार विमर्श कर अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सहित सभी शिक्षिकाएं व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा
छात्रा कु.ज्वाला ने एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार संभाला
