इटावा- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य के प्रतिष्ठान पर स्वदेशी और एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस पक्ष में अपने हस्ताक्षर किये।जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन कहा
मौजूदा परिस्थितियों में देशवासियों को ताकतवर बनाने के लिए अमेरिका और चीन के उत्पादों को टक्कर देने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना पड़ेगा हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० हरिशंकर पटेल ने स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का लोगों को संकल्प दिलाया।जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा यह अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है व्यापार मंडल जनपद के प्रत्येक कस्बा एवं बाजारों में यह अभियान निरंतर चला कर लोगों को जागरूक करेंगे।अभियान में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला प्रवक्ता इकरार अहमद, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य, लल्लू वारसी, यामीन रिंकू चौधरी, अर्चना अग्रवाल, अशोक कुमार कुशवाहा नई मंडी अध्यक्ष, सत्येंद्र कुशवाहा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता, संतोष कुमार वर्मा, उमेश कुशवाहा,अभिषेक जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वदेशी के समर्थन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
