ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशनः अजय जैन बबलू जिला अध्यक्ष, पंकज जैन जिला उपाध्यक्ष बने

अम्बाह । भिंड। भारत के जैन समाज के पत्रकारों के लिए प्रतिष्ठित संगठन ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) ने मुरैना जिले में संगठन को सुदृढ़ करने और प्रचार-प्रसार को मजबूती देने के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। अजय जैन बबलू अम्बाह को मुरैना जिला अध्यक्ष और चंबल के पत्रकार पंकज जैन को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुडिया (मुंबई) की अनुशंसा और आईजा की मंजूरी से की गई। दोनों पदाधिकारी इलाके के जाने-माने और प्रभावशाली पत्रकार हैं। विशेष रूप से पंकज जैन को जैन समाज का रत्न और दबंग पत्रकार माना जाता है, जो समय-समय पर समाज
में हो रहे घटनाक्रम और महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करते रहते हैं। अजय जैन बबलू और पंकज जैन
दोनों ही समाज सेवा और पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। आईजा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी ने कहा कि दोनों
पदाधिकारी जिले में पत्रकारिता और समाज से जुड़े कार्यक्रमों में नई सक्रियता लाएंगे। उन्होंने जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को शीघ्र सूचित करने का निर्देश भी दिया। आईजा के प्रदेश महामंत्री अंकित जैन ने नियुक्ति पत्र जारी कर दोनों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति मार्गदर्शन दिया। नियुक्ति के बाद दोनों ने संगठन और समाज के हित में काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आईजा के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी। और कहा कि पंकज जैन की दबंग पत्रकारिता और अजय जैन बबलू की सक्रियता मुरैना जिले में आईजा के संगठनात्मक और सामाजिक कार्यक्रमों में नई ऊर्जा लाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share