भगवान विश्व कर्मा की जयंती नगरपालिका में मनाई श्रृद्धापूर्वक

इटावा- सृष्टि के निर्माण की रूपरेखा व आकार देने वाले शिल्पकार, ब्रह्मांड के प्रथम अभियंता व यंत्रों के देवता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्रीमती ज्योति गुप्ता की मौजूदगी में श्रद्धा पूर्वक हवन पूजन करके एंव भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके मनायी गयी,इस अवसर पर प्रसाद वितरण एंव भंडारे का आयोजन भी किया गया,इस अवसर पर ईओ नगरपालिका संतोष कुमार मिश्रा,नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित, सभासद सचिन कठेरिया, अरूण यादव, केशव यादव, सियाराम सक्सेना, लवलेश कठेरिया सहित नगरपालिका के अधिकारी एंव कर्मचारी गण उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share