इटावा का नाम रोशन करने वाले ताइक्वांडो विजेताओं को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने किया सम्मानित

इटावा – पावन धरती पर प्रथम बार आयोजित हुई सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि अमनीव विजन स्कूल ने उत्कृष्टता से संपन्न की विजेताओं को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ ने नवनियुक्त भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पदाधिकारी का पगड़ी पहनकर सम्मान भी किया
इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया। 5 स्वर्ण,2 रजत,1 कांस्य पदक अपनी झोली में कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। संघ की कोषाध्यक्ष नबीला जी ने बताया कि अंडर 14 इयर्स अंडर 29 किलोग्राम भर वर्ग में प्रियदर्शन शाक्य स्वर्ण पदक,अंडर 14 इयर्स अंडर 32 किलोग्राम भार वर्ग में अनमोल वर्मा रजत पदक,अंडर 14 इयर्स अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग में अदम्य अनुराग का कांस्य पदक, अंडर 14 इयर्स बालिका वर्ग में अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग में वैष्णवी यादव का स्वर्ण पदक। संघ के सह प्रशिक्षक श्याम जी व हरि गोविंद सिंह जी ने बताया कि अंडर 17 इयर्स अंडर 35 किलोग्राम भार वर्ग में रुद्र प्रताप का स्वर्ण पदक,अंडर 38 किलोग्राम भार वर्ग में अभिनव कुशवाहा का स्वर्ण पदक,अंडर 48 किलोग्राम भार वर्ग में शौर्य सिंह का स्वर्ण पदक, बालिका वर्ग में आराध्या सिंह ने ओवर 68 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर इटावा में नए कीर्तिमान स्थापित किए। संघ के मीडिया प्रभारी तरुण गुप्ता जी ने सभी की उपलब्धियों पर हर्ष जताया। वहीं कल जिले के भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने बच्चों को मैडल और प्रमाण पत्र वितरण कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया, साथ में जाने माने व्यापारी एवं बीजेपी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अजय गुप्ता जी एवं रवि पोरवाल जी ने बच्चों की प्रशंसा की और भविष्य में इसी तरह जनपद का नाम रोशन करने की कामना की कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ओम रतन कश्यप गोविंद गोस्वामी एवं अन्य सहयोगी और ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे भी मौजूद रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share