इटावा- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री का 75 वा जन्मदिन जुमला दिवस के रूप में मनाया
तिवारी ने मिडिया को बताया कि
आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही शर्म आनी चाइए इस वर्ष पहलगाम अटैक पंजाब में बाढ़ से एवं उत्तराखंड एवं वैष्णो देवी, हिमाचल में जो अकाश्मिक घटना हुए जिससे लोगों की जान गई आज देश दुख की घड़ी में जी रहा है और भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जश्न मना रही तिवारी ने बताया मोदी के 11 साल के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था, शासन, राष्ट्रीय सुरक्षा, लोकतंत्र से लेकर रोजगार के मोर्चे पर देश का ग्राफ नीचे गिरा है इन 11 वर्षो में देश मे मंहगाई आसमान छू रही है तो समाज में विभाजन की रेखा गहरी हुई हैं और दलित पिछड़े ब्राह्मण था मुस्लिम समाज संघ एवं भाजपा के निशाने पर रहे हे
तिवारी ने बताया कि भाजपा एवं आरएसएस ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर कर उनकी संस्था पर कड़ा प्रहार किया हैं चाहे वो जनमत चुरा के पिछले दरवाजे से सरकार गिराना हो या एक दलिय ताना शाही शासन जबरन लागू करना हो मोदी सरकार में जीडीपी विकास दर 5,6 प्रतिशत की आदत डाल दी जो कांग्रेस सरकार में 8 प्रतिशत से कम नहीं हुई सालाना 2 करोड़ रोजगार की बात की परंतु नोकरिया छीनी जा रही विदेश से काला धन आयेगा 15 लाख खाते में आयेंगे सब जुमला हैं इस लिए कांग्रेस पार्टी ने जुमला दिवस के रूप में मनाया
प्रधानमंत्री का 75 वा जन्मदिन पर कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने दी बधाई

