पुलिस माँडर्न स्कूल के छात्र ने किया शानदार प्रदर्शन एसएसपी ने किया सम्मानित

इटावा-पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित कर शुभकामनाए दी गयी 12 सिंतबर से 15 सितंबर तक महेंद्रगढ़, हरियाणा में चल रही सीबीएसई नेश्नल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अंडर 19 के 46 किलोग्राम भार वाले वर्ग में पुलिस माडर्न स्कूल इटावा की तरफ से प्रतिभाग किया था, जिसमें लकी राजपूत ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप में अपना प्रथम स्थान निश्चित कर लिया है, और स्वर्ण पदक की हिस्सेदारी ले ली है। अंडर-19 में 46 किलोग्राम में लकी राजपूत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र द्वारा शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का नाम गौरवान्वित करने पर एसएसपी द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में प्रतिभाशाली छात्र को सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि“इनकी सफलता पुलिस मॉडर्न स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है । भविष्य में भी ये छात्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे ।”लकी राजपूत ने सीबीएसई नेश्नल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त करते हुए।एस०जी०एफ०आई० (School Games Federation of India) के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जो इंडिया लेवल पर बॉक्सिंग प्रतियेगिता होती है जो माह नवंबर 2025 को कर्नाटक राज्य में होगी।

Please follow and like us:
Pin Share