कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

इटावा -महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत महिपाल पुर में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करते हुये नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही आयोजक द्वारा उपस्थित मंचासीन कांग्रेस पदाधिकारीयो को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को माला एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं व ग्रामीणों को गुमराह कर रही है तथा अभी तक जो भी यह चुनाव जीते हैं उसमें वोट चोरी कर सत्ता पाई है। जिसमें चुनाव आयोग की भूमिका भी संदिग्ध है। हमारे नेता जननायक राहुल गांधी जी के वोट चोरी ख़ुलासे के बाद सत्ताधारी दल के नेताओं की नींदें उड़ी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि वोट चोरी हमारे लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़ी चोरी है। लोकतंत्र में हमसे हमारा सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार छीनने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी बहुत लंबे अरसे से करती आ रही है। इसी क्रम में ज़िला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि इस सरकार की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है पूर्व सरकारों ने देश के विकास हित में कार्य किया था और यह सरकार 15 साल में लोगों से उनके हकों को छीनने का कार्य कर रही है मनरेगा और तमाम सरकारी योजनाओं को यह सरकार समाप्त करने पर तुली हुई है। अखिलेश पाल ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को यह सरकार बेरोजगार कर रही है तथा किसानों पर खाद लेने पानी देने बिजली में कटौती कर लाठियां वर्षा रही है बकेवर नगर अध्यक्ष व संचालक संजीव त्रिपाठी ने कहा कि यह सरकार सनातन के नाम पर खुलेआम ढिंढोरा पीट रही है कि हिंदू धर्म ख़तरे में हैं जबकि संपूर्ण देश में हिंदुओं की सरकार है फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं इस पर हर युवा को सोचना होगा क्योंकि हिंदू मुस्लिम को तोड़ने का कार्य यह सरकार कर रही है। कांग्रेस नेता प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने बंटेगे तो कटेंगे का जो नारा दिया है उसके ठीक विपरीत यह कार्य करते हैं हम लोगों को आपस में बांट कर गुमराह करते हैं। और सत्ता में रह कर लाभ ले रहे हैं। तथा जनता को कागज बनाने के नाम पर खुले आम काट रहे हैं। कार्यक्रम के सूत्रधार ग्राम प्रधान गौरव मिश्रा के आवाह्न पर जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सर्वप्रथम बाबूजी राहुल मिश्रा, गोविंद चतुर्वेदी, सुरेश चतुर्वेदी, सोनू चतुर्वेदी, अश्वनी दीक्षित, सुरेंद्र धीरू, हामिद खान, अशोक आदित्य, देवेंद्र कुमार आदि आदि ने कांग्रेस की सुरक्षा ग्रहण की इसके साथ ही कार्यक्रम में शाहिद अशोक कुमार दोहरे, पंकज कुमार, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद फिरोज, सुरेश बाबू नरेश मिश्रा, सुनील कुमार, राहुल कुमार, रमेश बाथम, भारत शंखवार, संतोष शर्मा, सज्जन बाबू, आशीष सियाराम गोपाल आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी सत्य प्रकाश शुक्ला ने की अन्त में ग्राम प्रधान मिश्रा ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया ।

Please follow and like us:
Pin Share