इटावा- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने जनपद की सदर तहसील क्षेत्र के धूमनपुरा एवं सुनवारा में जाकर आई बाड़ स्तिथि का जायजा लिया एवं आम जन मानस से उनकी परेशानी को जाना तिवारी ने सम्बन्धित अधिकारी तहसीलदार एवं लेखपाल से बात करते हुए कहा कि सरकार जिस छेत्र में बाड़ आई है उन छेत्र के घरों में राहत सामग्री एवं बने हुई खाने के पैकेट पहुंचाई जाए स्वास्थ विभाग की टीम जाकर घर घर दवा दे एवं बाड़ के कारण जानवर जो बीमार हुए है उनका इलाज सही ढंग से हो एवं बाड़ प्रभाभित क्षेत्र में जो किसानों का नुकसान हुआ हे उसका उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही ये मांग की धूमन पूरा छेत्र में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की जाए
कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने सुनवारा एंव धूमनपुरा जाकर जानी बाढ की स्थिति सुनी परेशानी
