नवागढ़ (मनोज जैन नायक) अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में शताब्दी पुरुष तेजीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ का अन्वेषण 9 अप्रैल 1959 को पंडित गुलाब चंद्र जी पुष्प एवं श्री स्वरूप पठया, नबी पठया, सेठ हल्काइ लाल जी, सेठ दया चंद्र जी, तेजी राम पठया मैनवार, पल्टू मिठया, धर्मदास हैदरपुर, आनंदी सिंघई अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र कारी टोरण ने अथक श्रम करके पाषाण निर्मित सातवीं सदी के भौंयरे को खोजा यह भौंयरा 7 इंच मोटी, 5 फुट लंबी एवं चौड़ी शिला से ढका हुआ था, जिसको सभी के सहयोग से हटाया गया। वहां जैन धर्म के 18 तीर्थंकर चक्रवर्ती एवं कामदेव पद से सुशोभित भगवान अरनाथ स्वामी की कायोत्सर्ग मुद्रा में देसी पाषाण से निर्मित विलक्षण प्रतिमा 4 फुट 9 इंच अवगाहना की प्राप्त हुई ।
सुधी श्रावक
1959 से आज तक के विकास में समाज सेवी, कर्मठ, निष्प्रही, समर्पित कार्यकर्ता, भगवान के प्रति आस्थावान , श्रावक रत्न श्री तेजी राम जी पठया मैनवार का नाम हमेशा अग्रणी रहा है । आपने छोटे से गांव में रहते हुए जहां जीवन यापन के पर्याप्त साधन भी नहीं थे, आपने अपने कार्य कौशल एवं कर्मठता से चारों पुत्रों डॉक्टर मुन्नालाल जैन ललितपुर, श्री मुकेश जैन इंदौर, श्री अशोक जैन एवं जयकुमार जैन मैनवार को उच्च शिक्षा दिलाकर समाज में प्रतिष्ठित किया एवं सभी पुत्रियों के वैवाहिक संबंध सानंद संपन्न करके कर्तव्य का पालन किया ।
गृहस्थ जीवन
आपका जन्म सन् 1925 की भाद्रपद शुक्ला तृतीया को श्री वैद्य स्वरूपचंद जी के घर में हुआ। सभी ने आपका तृतीया को जन्म लेने के कारण तिजईनाम से पुकारना शुरू किया ।आपके पिता श्री ने आपका नाम तेजी राम रखा
आप बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि एवं कर्मठ थे। माता-पिता की आज्ञानुवर्ती पुत्र के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आपने श्रीमती राजरानी के साथ पाणिग्रहण कार्य संपन्न किया ।
विकास पुरुष
आज नवागढ़ प्रांगण में जो भी विकास हुआ है आपकी उसमें महनीय भूमिका रही है ।आपके माध्यम से हमेशा नवागढ़ में सहयोग एवं सक्रियता मिली। आपके पिता श्री स्वरूप पठया सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं तथा आपने भी क्षुल्लक चिदानंद जी महाराज के 1965 एवं 66 के चातुर्मास में उनकी समस्त व्यवस्था संभालने का सौभाग्य प्राप्त किया ।वर्तमान में आपका आशीर्वाद से सभी पुत्रों ने नवागढ़ गुरुकुलम में एक कक्ष निर्माण करने का सौभाग्य प्राप्त किया है ।
शताब्दीमहापुरुष तेजीराम जी
आपके शताब्दी जन्म दिवस को उत्सव का रूप प्रदान करने के लिए आपके परिजनों ने क्षेत्रीय समाज के साथ भगवान अरनाथ स्वामी के समक्ष अभिषेक, शांति धारा तथा श्री अरनाथ महामंडल विधान संपन्न किया क्षेत्रीय समाज के सभी श्रावकों ने आपके महनीय सहयोग की प्रशंसा करते हुए आपको शताब्दी महापुरुष बताया । सभी परिवारजनों ने पुत्र पौत्र एवं प्रपौत्रियों के साथ श्री नवागढ़ गुरुकुलम एवं नवागढ़ क्षेत्र समिति के सभी पदाधिकारी ने आपके प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए आपको नवागढ़ क्षेत्र का इतिहास पुरुष बताया ।
शुभकामना एवं आशीर्वाद
पंडित दिनेश जी दिवाकर, क्षेत्र संस्थापक ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया जी, इंजीनियर अनेकांत बेंगलुरु, महामंत्री बीरचद्र जी नैकोरा कोषाध्यक्ष , अनंदी लाल जी , मंत्री राकेश कुमार जी ककरवाहा, गुरुकुलम के संजय सर विनीत सर अनुराग जैन रौनक जैन सभी ने आपके प्रति शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा आज तक हमने किसी शताब्दी महापुरुष का दर्शन नहीं किया। आपका आशीर्वाद हमारे जीवन को मंगलमय बनाएगा। श्रीमती शशि जैन, प्रीति जैन , आशा जैन सुश्री विभाजी ने आपको शुभकामनाएं देते हुए आपका चरण वंदन करके आपका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
अभिनंदन
नवागढ़ समिति, गुरुकुलम एवं क्षेत्रीय समाज ने आपको पगड़ी,माला शॉल , अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए आपका आशीर्वाद लिया एवं आपके निरोगी दीर्घ जीवन की मंगल कामना की। पठ्या परिवार की ओर से सभी अतिथियों का वात्सल्य भोज, छात्रों के लिए विशेष उपहार प्रदान कर इस जन्म दिवस शताब्दी समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की
नवागढ़ में शताब्दी पुरुष का जन्म महोत्सव मनाया गया
