इटावा-श्री श्री गौर निताई परिवार द्वारा 31 अगस्त रविवार को सायं 4 बजे से प्रदर्शनी पंडाल में श्री राधाष्टमी महामहोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें हरिनाम संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाभिषेक, बधाई एवं महाप्रसाद का वितरण होगा। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सनातन धर्म प्रचारक पं मनुपुत्र दास ने कहा कि सभी जीवों को आनंद देने वाला श्रीराधाष्टमी पर्व ब्रह्मांड का सबसे दिव्य और बड़ा महोत्सव है, जिसमें भगवान श्री हरि की आह्लादनी शक्ति श्रीमती राधारानीजी का प्राकट्योत्सव हम सभी सनातनी भक्तगण बड़े ही प्रेम और उत्साह से मनाते हैं, श्री श्री गौर निताई परिवार द्वारा पिछले एक दशक से लगातार राधाष्टमी महामहोत्सव मनाया जा रहा है, और इस रविवार को यह दसवां आयोजन भक्तों की भारी संख्या के बीच प्रदर्शनी पंडाल में मनाया जाएगा, जिसमें सायं 4 बजे से हरिनाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ होगा, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम (प्रह्लाद लीला) आदि, फिर महाभिषेक किया जाएगा। इसके उपरांत बधाई वितरण एवं महाप्रसाद दिया जाएगा। उन्होंने इटावा के समस्त भक्त समाज का आह्वान किया कि वे इस दिव्य महोत्सव में सानंद सपरिवार भाग लेकर श्रीराधारानीजी की कृपा का अनुभव प्राप्त करें।प्रेस वार्ता में अरविंद पोरवाल, जितेंद्र गौड़ (मीडिया प्रभारी) सर्वेश चौहान, देवेंद्र सक्सेना, पं. अरुण दुबे,अनिल त्रिपाठी, राजीव चौधरी एडवोकेट, हर स्वरूप प्रभु, प्रशान्त प्रभु, अभिषेक (पिंकू प्रभु), वेदप्रकाश प्रभु, अमित प्रभु, अखिल प्रभु विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री श्री गौर निताई परिवार का श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 31को प्रदर्शनी पंडाल में किया जायेगा आयोजित
