पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल मे गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ किया गया आयोजन

इटावा-पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी कला और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंग-बिरंगी मिट्टी एवं अन्य सामग्रियों से आकर्षक गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। प्रत्येक प्रतिमा में बच्चों की लगन, भक्ति और सृजनशीलता स्पष्ट झलक रही थी।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गणेश भगवान के स्वरूप, महत्व और उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं की जानकारी दी गई। बच्चों ने सीखा कि गणेश भगवान को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता माना जाता है तथा प्रत्येक शुभ कार्य का आरंभ उनके पूजन से किया जाता है। इसके बाद बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर विधिवत गणेश पूजन-अर्चन किया और प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय परिसर भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर निदेशक-प्रधानाचार्य डीटीसी सीबीएसई डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल ज्ञानार्जन का केंद्र नहीं है बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का मंच भी है। पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक और पाठ्यसहगामी कार्यक्रम बच्चों को आत्मविश्वासी, रचनात्मक एवं अनुशासित बनाते हैं। डॉ. यादव ने बच्चों को आशीर्वाद दिया कि वे अपने जीवन में संतुलन बनाए रखें और अध्ययन के साथ-साथ कला, संस्कृति एवं विभिन्न सहगामी गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करें।विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति आस्था और आदर की भावना जागृत की।

Please follow and like us:
Pin Share