वन ट्रिलियन डाँलर सेल की समीक्षा बैठक संपन्न-जिलाधिकारी

इटावा- प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक ले जाने हेतु जनपद स्तर पर वन ट्रिलियन डॉलर सेल की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार मे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की आर्थिक प्रगति हेतु प्रत्येक विभाग अपने-अपने कार्यों पर विशेष बल देते हुए आंकड़ों की प्राथमिकता एवं उत्पीड़न बढ़ाने हेतु अग्रसर रहे साथ ही बताया कि उत्पादन बढ़ाने हेतु सरकारी योजनाओं का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद का जी0डी0पी0 16189.11 करोड़ है, जो कि राज्य का 0.63% है, जनपद की वृद्धि दर 13.4% है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उत्पादन के साथ-साथ रोजगार की वृद्धि पर भी विशेष बल दिया जाए।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का प्राथमिक क्षेत्र में योगदान 38% है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है।अंत में ओ0टी0डी0 सेल के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद हेतु एक एक्शन प्लान बनाना होगा जिसमें सभी क्षेत्रों (प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक क्षेत्र) में उत्पादन बढ़ाने के प्रयास करने होंगे ताकि संभावित निवेश, रोजगार सृजन एवं अवस्थापना सुविधाओं का विकास हो सके।उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी सहित जनपद के ओ0टी0डी0 सेल से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share