जस्टिस अशोक गुप्ता ने इटावा क्लब में किया पौधरोपण

इटावा – इटावा क्लब में आज मंगलवार को सुबह एक भव्य समारोह के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा वृन्दावन कॉरिडोर के नामित अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार गुप्ता द्वारा पौधरोपण किया गया l इस मौके पर उनकी पत्नी भी साथ रही l जस्टिस अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य भवन के सामने मैदान में रुद्राक्ष व पारिजात के पौधे लगाए l इस मौक़े पर सुबह उनका इटावा क्लब में गर्मजोशी से अगवानी की गयी l जस्टिस अशोक कुमार गुप्ता महान हिन्दी सेवी एवं इटावा हिन्दी सेवा निधि के संस्थापक स्व. न्यायमूर्ति प्रेम शंकर गुप्ता के छोटे बेटे हैं l ये इटावा के लिए गौरव की बात है l जस्टिस गुप्ता ने इटावा क्लब पहुँचने के बाद क्लब के भवन को देखा l उन्होंने विलियर्ड में हाथ आजमाये, जिम की मशीनों में रूचि दिखाई और यहां एक्सरसाइज भी की। बोले अद्भुत है इस मौक़े पर शहर के इलीट वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता, सभासद पूनम पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन फुरकान अहमद, उपाध्यक्ष इटावा क्लब इटावा राज कुमार गुप्ता एडवोकेट, ज्वॉइंट सेक्रेटरी संजीव शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता शिव कुमार शुक्ला,भारत सरकार के स्टैंडिंग कौंसिल घनश्याम किशोर बाजपेई, क्लब की कार्यसमिति के सदस्य कमल जैन, संजीव अग्रवाल सी ए, संतोष चौधरी, सुभाष त्रिपाठी, पवन अग्रवाल, रजनीश मिश्रा, अजय गुप्ता एडवोकेट,परमानन्द ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया l इटावा क्लब इटावा के वरिष्ठ सदस्य गौरी शरण केसरवानी ने तालियों की गङगड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि को बुके भेंट किया इस शुभ अवसर पर इटावा क्लब इटावा की महिलाओ की भी भारी उपस्तिथि रही l उन्होंने भी मुख्य अतिथि जस्टिस अशोक कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।

Please follow and like us:
Pin Share