ग्यारह रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोदार के लिये उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास विभाग द्वारा सदर विधायक के प्रस्ताव पर किया गया सर्वे

इटावा- जनपद का शिव भक्तों की साधना का यमुना नदी किनारे स्थित अलौकिक केंद्र के सुंदरीकरण का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रखा था जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास विभाग द्वारा सर्वे किया गया।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि जनपद में कुंडेश्वर मंदिर, पीलुआ महादेव मंदिर,नीलकंठ मंदिर सहित तमाम मंदिरों का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुंदरीकरण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्यारह रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोदार सुंदरीकरण कराने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन त्रिपाठी एवं जूनियर इंजीनियर ललित भदोरिया ने मंदिर में आकर इसका सर्वे किया जिसमें लगभग एक करोड़ की लागत से मंदिर का सुंदरीकरण कराया जाएगा जिसमें यात्रियों के ठहरने के लिए हाल की व्यवस्था यात्री सेड फर्श पर पत्थर स्वागत द्वार परिक्रमा मार्ग का विस्तार नदी किनारे रेलिंग एवं यमुना किनारे सीडीओं पर पत्थर लगाकर सुंदरीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी मोहित मनोहर सिंह युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सागर दुबे किसान मोर्चां जिला मंत्री अशोक चौहान नगर मंत्री चंदन पोरवाल व्यापारी नेता विनीत कुमार पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share