इटावा-शहर के प्राचीन नीलकंठ मंदिर पर काफी अरसे बाद गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल शाम को भोले बाबा का बर्फ का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने दर्शन किये तथा उनको भंडारा खिलाया गया। अंत में भक्तों ने नारे लगाए गणपति बप्पा मोरिया। शिव भक्त समिति द्वारा इन सब भक्तों का पूर्ण सहयोग रहा। जतिन यादव, रजत यादव, दीपक श्रीवास्तव, ओमकान्त गुप्ता, सूर्यांश सक्सेना, अभिषेक सोनी, मनु सोनी , पिंटू सोनी, सुमित सोनी, विशाल सिंह, मनु चौरसिया , यीशु , शिवा आदि लोग मौजूद रहे
प्राचीन नीलकंठ मंदिर मे भोले बाबा का किया गया बर्फ का श्रृंगार
