नारायन कालेज में हुआ विधार्थी परिषद का गठन – प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र शर्मा

इटावा-नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स में विद्यार्थियों में अनुशासन प्रबन्धन के विकास हेतु विधार्थी परिषद का गठन हुआ विजयी हुये छात्र/छात्राओं को उनके दायित्व बोध की शपथ कराई गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल हयात उल्लाह, विशिष्ठ अतिथि डॉ0 मुकेश यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक व कन्वीन्यर साइंस क्लब, श्रीमती पूनम शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
शपथ ग्रहण में फ्लोरिश वर्मा, आरव चौधरी स्कूल कैप्टन, आयूशी वर्मा वाइस स्कूल कैप्टन, ललित भारद्वाज हैड बॉय, नन्दनी तिवारी हैड गर्ल, स्वतन्त्र कुमार वाइस हैड बॉय, अनुष्का यादव वाइस हैड गर्ल, दीपेश प्रजापति करेज हाउस कैप्टन, कृष्णा डिसिप्लिन हाउस कैप्टन, संगीता फेथ हाउस कैप्टन, ईशान यूनिटी हाउस कैप्टन आदि ने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, परस्पर भाईचारा व नैतिक मूल्यों एवं स्वच्छता की भी शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने विजयी हुए सभी छात्र-छात्राओं को बैज लगाकर उन्हें उनके दायित्वों से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें छात्र जीवन में अपने नैतिक मूल्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए जैसे एक छोटी सी चीटी अपने भार से भी ज्यादा वजन उठा लेती है उसी प्रकार हमें उससे शिक्षा लेते हुए अपने छात्र जीवन में भी बड़ी से बड़ी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारियों को उठाते हुए अपने जीवन में लक्ष्य ओर बढ़ते चले जाना है। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि विद्यालय में मार्चपास्ट के दौरान जो भी छात्र-छात्रा आगे ध्वज लेकर चलते हैं वह ध्वज केवल ध्वज मात्र ही नही है बल्कि अनुशासन, नेतृत्व व समर्पण का एक अहम हिस्सा भी है।इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल हयात उल्लाह ने बच्चों को बताया कि विद्यालय में विद्यार्थी परिषद का चुनाव सम्पन्न कराना एक बहुत ही अच्छी गतिविधि है। उन्होंने कहा कि छात्र परिषद के प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने-अपने कार्यों का निर्वहन अवश्य करना चाहिए एवं सभी को आपसी मतभेद भुलाकर साथ-साथ कार्य करते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्र परिषद में चुने गये सभी छात्र-छात्राओं को हृदय से बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रदान कीं। इस अवसर पर छात्र परिषद के सभी सदस्यों, सभी हाउस कैप्टन और उनकी टीम के सदस्यों के द्वारा स्पोर्ट्स शिक्षक यादवेन्द्र पाल एवं सन्दीप यादव नृत्य प्रशिक्षक ने मंच पर शानदार सामंजस्य स्थापित कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कोऑर्डिनेटर उरूषा रिजवान, प्रोक्टर सीमा मिश्रा, फिजिकल ट्रेनर यादवेन्द्र पाल सिंह, जैलेन्द्र सिंह, सी.सी.ए. इन्चार्ज कृष्णा गोपाल त्रिवेदी, रितु कनौजिया, हाउस मास्टर्स वन्दना रावत, मोहन दलेला, उमंग यादव, सिद्धार्थ यादव, शुभांकित शुक्ला, डॉन्स इन्स्ट्रक्टर संदीप यादव, म्यूजिक टीचर कृष्ण कान्त, सचिन तिवारी, सुमित वर्मा एवं प्रवीन शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Please follow and like us:
Pin Share