इटावा-शहर मे मनोरम ऑटो (बजाज थ्री व्हीलर) का भव्य उद्घाटन हुआ एआरटीओ विभाग के पी टी ओ अधिकारी विवेक सिंह ने फीटा काटकर किया एवं विशिष्ट अतिथि कम्पनी के वाइस चेयरमैन सेल्स गौतम मोदी एवं राम मोहन कपूर रहे ।अतिथि अंशुल खंडेलवाल ने मीडिया को बताया कि इटावा में बजाज की थ्री व्हीलर गाड़ी सी एन जी एलपीजी इलेक्ट्रिक एवं बजाज का रिक्शा में उपलब्ध है हमारे यहा सभी फाइनेंस कम्पनी से टाई अप है एवं कहा मनोरम ऑटो आगरा मैनपुरी फिरोजाबाद एटा कासगंज में पहले से संचालित है शो रूम उद्घाटन में गौरव कपूर प्रशांत तिवारी रमाकांत तिवारी प्रदीप यादव दिलीप कुमार राजीव यादव ओम तिवारी कुणाल उदय कुमार रहे
मनोरम आँटो बजाज थ्री व्हीलर का किया गया भव्य शुभारंभ
