श्रीकृष्ण भगवान की छठी के पावन अवसर पर मानवता परिवार एवं टीम रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा गणेश मंदिर, गौरी सरोवर पर श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इस पुण्य कार्य में मानवता परिवार की सक्रिय सदस्या श्रीमती नीलू भानु भदौरिया का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्रीमती नीलू भदौरिया, रानी भदौरिया, ममता भदौरिया, माताजी अरुणा भदौरिया, ललित भदौरिया, बबलू सिंधी, दीपक चावला, पंकज मेहरोत्रा, रोमा शर्मा, रानी जैन, निशा पांडे, सोनल जैन, सामली जैन, तान्या राजावत आदि सदस्य उपस्थित रहे। सेवा ही सच्ची भक्ति है
भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर सेवा कार्य
