स्व. श्रीमती मीरा देवी जैन जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मोनू जैन एवं पुत्रवधू रानी जैन ने साधु-संतों एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।टीम रोटी बैंक स्व. श्रीमती मीरा देवी जैन जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
यह सेवा कार्य उनके द्वारा दिए गए संस्कारों की सजीव झलक है, जो समाज को सदैव सेवा और परोपकार के मार्ग पर प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर मोनू जैन, रानी जैन, निशा पांडे, सोनल जैन, शामली जैन, तान्या राजावत, बबलू सिंधी, दीपक चावला, पंकज मेहरोत्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
रोटी बैंक सुख-दुख में हमेशा आपके साथ
