कलेक्टर सभागार मे जिला गंगा, वृक्षारोपण एंव पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

इटावा-जिला गंगा, वृक्षारोपण एंव पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के अंतर्गत जन जागरूकता, नदी तट विकास, वनीकरण, सीवरेज उपचार हेतु बुनियादी ढांचे का विकास, नदी में बहने वाले ठोस अपशिष्ट को रोकना, जैव विविधता, नदियों का पुनरुद्धार आदि महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत मार्च- अप्रैल तक पूरे जनपद में घर घर से कूड़ा उठाकर एकत्रित किया जाएगा एवं एमआरएफ सेन्टर तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वह नदी में कूड़ा, कपड़ा व अन्य किसी भी प्रकार का सॉलिड वेस्ट आदि न फेंके। उन्होंने जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन एवं अन्य अपशिष्ट प्रबन्धन को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पक्का तालाब पर बने एमआरएफ सेन्टर को सक्रीय कराया जाए, लखना और बकेवर के एमआरएफ सेन्टर में पहुंच मार्ग खुद अपने संसाधन से बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग होम के बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर ध्यान दिया जाए एवं एक टीम बनाकर निरीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बायोमेडिकल वेस्ट को सामान्य वेस्ट में न फेंका जाए। उन्होंने कहा कि ई- कचरा प्रबन्धन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, डीएफओ विकास नायक, डीपीओ संजीव चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार, संस्कृत पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share