सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता अभिषेक त्रिपाठी की दर्दनाक मौत

इटावा- थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखाबाद ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक डिवायडर से टकराने से एक अधिवक्ता की दर्दनाक मौत हो गई वहीं उनका साथी घायल हो गया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सर्पमित्र डा. आशीष त्रिपाठी के भाई जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिषेक त्रिपाठी एडवोकेट पुत्र राजीव चन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट निवासी विजयनगर फ्रेंड्स कालोनी बीती देर रात्रि में जुबैर खान पुत्र उमर मोहम्मद निवासी बाइसख्वाजा कालोनी के साथ बाइक से जा रहे थे तभी फर्रुखाबाद ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक डिवायडर से टकरा गई हादसे में अधिवक्ता अभिषेक त्रिपाठी और जुबैर खान गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर परिजन और कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर द्वारा अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया और घायल जुबैर खान को पीजीआई सैफई रिफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और कांग्रेस नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, पीसीसी मेंबर प्रशांत तिवारी, मोहम्मद राशिद, वाचस्पति द्विवेदी, मलखान सिंह यादव, पल्लव दुबे, विष्णु कांत मिश्रा, अतुल आक्रोश, प्रेरणा ज़ुबैरी कोमल सिंह कुशवाहा आसिफ जादरान अंसार अहमद आदि ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Please follow and like us:
Pin Share