एसी संयंत्र एवं तार की चोरी से व्यापारी त्रस्त जिला प्रशासन से लगाई गुहार -शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप

इटावा -कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहा के आसपास मुख्य बाजार के व्यापारियों का चोरों ने जीना दुश्वार कर रखा है दुकानों पर लगे ऐसी संयंत्र ब तारों की चोरी बड़े पैमाने पर की जा रही है जिससे त्रस्त होकर व्यापारियों ने जिला प्रशासन से उपरोक्त चोरी रोकने को प्रभावित कदम उठाए जाने की मांग की हैउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा की तहसील चौराहे के आसपास लगभग आशीष ज्वेलर्स एमके ज्वेलर्स कानपुर कंफर्ट वाले सहित एक दर्जन व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से छत पर रखे ऐसी संयंत्र तथा उसमें लगे तांबे के तार को चोरों के द्वारा काट कर चोरी कर लिया गया है जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से उपरोक्त ऐसी संयंत्र चोरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है मांग करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री बीके वर्मा शहर संरक्षक मनोज गुप्ता शहर महामंत्री विवेक गुप्ता शहर कोषाध्यक्ष दीपचंद जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा अमित तिवारी अखिलेश कौशिक उपाध्यक्ष सुमित गर्ग अनु कुमार गुप्ता आशुतोष पमार दीपक अग्रवाल दिलीप जैन मनीष अग्रवाल फिरोज आलम रामसेवक कुशवाहा एडवोकेट एजाज अहमद आकाश गुप्ता बंटू चौहान विनय यादव विपिन बघेल संतोष बाल्मिक हिमांशु यादव उमाशंकर पोरवाल अमित वर्मा विवेक अग्रवाल मंत्री कमलेश कुमार पाल शिवम यादव राहुल पटेल राजीव कठेरिया गौरव सोनी सुदीप जैन एकलव्य भदोरिया अक्षय बाजपेई अविनाश पाल सारूल हसन शिवम दुबे राकेश तिवारी एवं शरद अग्रवाल हरेंद्र भदोरिया  आदि ने की है

Please follow and like us:
Pin Share